झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होली की खुशियां मातम में हुईं तब्दील, नदी में नहाने गए 3 युवक डूबे, एक का शव बरामद - seraikela

सरायकेला के खरकई नदी में तीन युवक नहाने के दौरान डूब गए. जबकि गोताखोर दो युवकों की लागातार तलाश कर रहे हैं. वहीं, एक अन्य घटना में खरकई नदी के किनारे प्लैटिना सिटी के पास नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. जिसे बचाने गए एक्स नेवी मैन की भी डूबने से मौत हो गई है.

जानकारी देती पुलिस

By

Published : Mar 22, 2019, 11:43 AM IST

सरायकेला: खरसावां जिला से होकर बहने वाली खरकई नदी में तीन युवक नहाने के दौरान डूब गए. इस घटना के बाद एक युवक का शव पुलिस ने तत्काल बरामद कर लिया है. जबकि गोताखोर दो युवकों की लागातार तलाश कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, खरकई नदी के किनारे राधा स्वामी सत्संग व्यास घाट के पास 6 युवक नहाने गए थे. जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना इलाके में रहने वाले युवक जब डूबने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा और तीन युवकों को बचा लिया. लेकिन अन्य तीन युवक तेज बहाव में बह गए.

जानकारी देती पुलिस

इधर, होली के अगले दिन भी नदी में डूबे तीनों युवकों की खोज गोताखोरों के माध्यम से लगातार की जा रही है. इस बीच शुक्रवार सुबह एक अन्य युवक का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि दो युवकों के डूबे जाने के बाद गोताखोरों द्वारा खोजबीन की जा रही है.

वहीं, एक अन्य घटना में खरकई नदी के किनारे प्लैटिना सिटी के पास नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. जिसे बचाने गए एक्स नेवी मैन की भी डूबने से मौत हो गई है. बता दें कि नदी नहाने गए सभी युवक 14 से 18 साल के बताए जा रहे हैं और सभी होली के बाद नदी स्नान करने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details