सरायकेला: जिले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. पिछले दिनों खरसावां थाना क्षेत्र के राय सिंदरी पहाड़ी पर 21 आईडी ब्लास्ट, तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ुहाट में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में जिला पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
नक्सली घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है
जिला पुलिस ने हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते के तीन कुख्यात नक्सलियों को दबोचा है. जहां तीनों ही नक्सलियों ने पिछले दिनों जिले में हुए नक्सली घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
रांची से केन बम का सामान खरीदा था
गिरफ्तार तीनों नक्सलियों में मुख्य रुप से जोसेफ पूर्ति उर्फ टीपुरा, लखन सरदार और एनम हेसा पूर्ति शामिल हैं. मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी कार्तिक एस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों ही नक्सली पिछले दिनों जिले में हुए सभी नक्सल घटनाओं में शामिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुख्यात नक्सली जोसेफ उर्फ टीपुरा और एनम हेसा महाराज प्रमाणिक के काफी करीबी थे. उसी के इशारे पर दोनों ने राय सिंदरी पहाड़ी पर आईडी ब्लास्ट के लिए गम्हरिया और रांची से केन बम का सामान खरीदा था.
ये भी पढ़ें-एक के बाद एक परिवार के 4 सदस्यों की हुई मौत, भूत के खौफ से बाकी लोगों ने छोड़ा गांव
नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील
साथ ही तीनों नक्सली तिरुलडीह के कुकड़ु बाजार में 5 पुलिसकर्मियों की हत्या में भी शामिल रहे हैं. कार्तिक एस ने बताया कि तिरुलडीह पुलिस हमले में कुल 22 लोग शामिल थे. जिनमें आठ की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं जिला पुलिस दावा कर रही है कि दो अलग-अलग नक्सली घटनाओं में पुलिस द्वारा नक्सली दस्ते के दो सदस्य की भी पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौत हुई है. जिले के एसपी ने नक्सलियों से मुख्यधारा में वापस लौटने की एक बार फिर से अपील की है.