झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, हादसे में तीन युवकों की मौत - सरायकेला में तीन युवकों की मौत

सरायकेला में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे और इसी दौरान बाइक पेड़ से जा टकराई. दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अस्पताल लाने के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया.

road accident in seraikela
सरायकेला में सड़क हादसा

By

Published : Oct 9, 2021, 7:00 PM IST

सरायकेला:जिले के खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत चक्रधरपुर के तीन युवकों की राजखरसावां के पास सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतकों में चक्रधरपुर लोको कॉलोनी का बिंदा ठाकुर(32), रवि पासवान(29) और पोर्टर कॉलोनी का विवेक रॉय(30) शामिल है.

यह भी पढ़ें:डॉ. दिव्या...जिनके आगे हर मुसीबत हुई नतमस्तक, 8 साल पहले हादसे में हो गई थीं दिव्यांग, बच्चों के लिए समर्पित कर दी जिंदगी

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार शाम साढ़े चार बजे हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक से चक्रधरपुर से खरसावां की ओर जा रहे थे. बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण राजखरसावां से खरसावां के बीच गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और मुरूमडीह में सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई.

ग्रामीणों के अनुसार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वह बाइक से उठ भी नहीं सके. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. सीएचसी में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों को दी गई सूचना

इस भीषण सड़क हादसे में मृतकों की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद तीनों युवक के परिजन सीएचसी पहुंचे जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बाद में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details