सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित भादूडीह में ट्रक और पिकअप वैन के बीच सीधी टक्कर हो गई. जिसमें वैन में सवार तीन सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
सरायकेला के चांडिल में सड़क हादसा, 3 की मौत - सरायकेला में सड़क हादसा
सरायकेला में रफ्तार ने 3 लोगों की जान ले ली. सभी सब्जी विक्रेता थे. सब्जी बेचकर लौट रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र : नासिक में ऑक्सीजन लीकेज से 24 लोगों की मौत, पीएम ने जताया शोक
इस भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को स्थानीय लोगों और पुलिस ने इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा. जहां तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं अन्य घायलों का इलाज जारी है. मरने वाले सभी तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा के रहने वाले थे. ये लोग रोजाना सब्जी बेचकर वापस अपने घर लौटते रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ.
भादूडीह के पास हुए इस सड़क दुर्घटना के बाद करीब आधा घंटे तक एनएच 33 पर जाम की स्थिति बन गई थी. घटना में ट्रक और पिकअप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.