झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: स्क्रैप टाल में पुलिस का छापा, चोरी की 32 बैटरी समेत 3 गिरफ्तार - virajpur

सरायकेला में पुलिस ने स्क्रैप टाल में छापा मारा. पुलिस ने हाइवा से चोरी की 32 बैटरी समेत एक मोटर साइकिल और मोबाइल बरामद किया. इस कार्रवाई में 3 अपराधियों को शिकंजे में लिया गया है.

saraikela
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 29, 2021, 10:17 PM IST

सरायकेला: पुलिस ने स्क्रैप संचालक जुगसलाई निवासी सलीम अनवर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की 32 बैटरी समेत एक मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया है. थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आदित्यपुर और गम्हरिया थाना के औद्योगिक क्षेत्र में खड़ी हाइवा समेत दूसरे वाहनों से बैटरी चोरी की घटनाओं की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

जानकारी देते थाना प्रभारी

ये भी पढ़े-महिला का अस्पताल में चल रहा था इलाज, खाली घर में चोरों ने कर दिया हाथ साफ

पुलिस ने छापेमारी टीम का किया गठन

थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि अधीक्षक मो. अर्शी के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन कर मामले की पड़ताल में लगाया गया. उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को बीरराजपुर रेलवे स्टेशन के साइडिंग के बाहर खड़ी हाइवा से अज्ञात चोरों की ओर से दो बैटरी चोरी के आरोप में छापामारी दल ने भोला महतो नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके पास से घटना को अंजाम देने के इस्तेमाल की जा रही बाइक बरामद की गई.

आरोपी ने किया खुलासा

आरोपी भोला महतो ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बिपिन महतो और राजू गोराई के साथ मिलकर वह बैटरी चोरी करता था, चोरी की बैटरी को सलीम के स्क्रैप टाल में बेचता था. राजू गोराई को गिरफ्तार कर पुलिस ने सलीम के टाल से 32 बैटरी बरामद की है. टाल संचालक सलीम अंसारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बोकारो का निकला चोरी का जब्त बाइक

थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त बाइक बोकारो की है. बाइक को 15 अप्रैल को बोकारो के कुर्मीडीह से चोरी कर लाया गया था. बोकारो के बालीडीह थाना में बाइक चोरी का मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details