झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: व्यवसायी को रंगदारी के लिए मारकर किया था घायल, 3 आरोपी गिरफ्तार - three accused arrested in Bhatia Basti

सरायकेला में व्यवसायी नीरज गुप्ता से रंगदारी को लेकर तलवार से मार कर घायल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी दो की तलाश जारी है.

सरायकेला में तीन आरोपी गिरफ्तार
3 accused arrested for injuring businessman in Seraikela

By

Published : May 17, 2020, 8:36 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटिया बस्ती में व्यवसायी नीरज गुप्ता से रंगदारी को लेकर तलवार से मारकर घायल कर दिया था. मामले के मुख्य आरोपी आशीष पाठक समेत अन्य दो सहयोगियों करण गोराई और अंगद कुमार को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

दहशत फैलाकर वर्चस्व कायम करने का प्रयास

पुलिस ने व्यवसायी पर हमले में प्रयुक्त तलवार और लोहे के एक चौपड़ को भी बरामद किया है. मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपी आशीष पाठक जिसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. वह लगातार बस्ती और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैलाकर अपना वर्चस्व कायम करना चाह रहा था. इसी क्रम में 6 दिन पहले भी आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर व्यवसायी नीरज गुप्ता और उनके पुत्र को मार कर घायल कर दिया था.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 218, रांची में 80% लोग हुए स्वस्थ

दो आरोपी फरार

इधर, इस घटना में शामिल दो आरोपी मोंटी सिंह और अभिषेक घटना के बाद से फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. 6 दिन पहले भी मामले में शामिल पांचों आरोपियों ने व्यवसायी पिता-पुत्र पर हमला किया था, जिसके बाद शनिवार को थाना में केस दर्ज होने के बाद आरोपी पीड़ित पिता-पुत्र को डरा धमकाकर केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे. इसी के तहत दोबारा व्यवसायी पर तलवार से हमला किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details