सरायकेला: गुरुवार को जिले के सरायकेला प्रखंड के भंडारीसाई गांव में दो बच्चों की मौत हो गई. मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. दोनों मौत के पीछे सांप काटने की आशंका जताई जा रही है. दोनों को अलग-अलग गांव से सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चों की मौत हो चुकी थी.
पहला मामला सरायकेला प्रखंड के भंडारीसाई गांव का है. परिजनों ने कहा कि 13 वर्षीय विजय महतो की बीती रात चमकी होने से तबीयत खराब हो गई और उल्टी होने लगी. इसके बाद गुरुवार सुबह पेट में दर्द था. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.