झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: दो बच्चों की संदिग्ध मौत, कारणों का खुलासा नहीं - सरायकेला में दो बच्चों की मौत

सरायकेला जिला में गुरुवार को दो बच्चों की मौत हो गई है. मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. दोनों की मौत के पीछे सांप काटने की आशंका जतायी जा रही है.

Two children died in Seraikela
सरायकेला में दो बच्चों की मौत

By

Published : Jun 11, 2020, 9:09 PM IST

सरायकेला: गुरुवार को जिले के सरायकेला प्रखंड के भंडारीसाई गांव में दो बच्चों की मौत हो गई. मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. दोनों मौत के पीछे सांप काटने की आशंका जताई जा रही है. दोनों को अलग-अलग गांव से सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चों की मौत हो चुकी थी.

मृत बच्चे के साथ परिजन

पहला मामला सरायकेला प्रखंड के भंडारीसाई गांव का है. परिजनों ने कहा कि 13 वर्षीय विजय महतो की बीती रात चमकी होने से तबीयत खराब हो गई और उल्टी होने लगी. इसके बाद गुरुवार सुबह पेट में दर्द था. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन ने कबाड़ी वालों की जिंदगी को भी बना दिया 'कबाड़', जिला प्रशासन से लगा रहे गुहार

दूसरा मामला खरसांवा प्रखंड के संतारी गांव का है. जहां बच्चे को बुधवार को उल्टी हुई और तबीयत खराब हो गई. उसे गुरुवार को मृत हालत में अस्पताल लाया गया. वहीं मृतक के परिजनों के मुताबिक सांप काटने की कयास लगायी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details