झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: सुजय नंंदी हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने हथियार के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी

सरायकेला पुलिस ने सुजय नंदी हत्याकांड में 2 आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. चर्चित हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड पूर्वी सिंहभूम के घाघीडीह जेल में बंद कुख्यात अपराधी कृष्णा गोप है. जिसने हत्याकांड की साजिश रची थी.

2 accused arrested in Sujay murder case in Seraikela
सुजय नंदी हत्याकांड

By

Published : Dec 23, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 4:41 PM IST

सरायकेला: जिले में सुजय नंदी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर को बालू कारोबारी सुजय नंदी की हत्या में एक लाख की सुपारी दी गई थी. एडवांस के रूप में 30 हजार रुपये शूटरों को दिए गए थे. बाकी काम खत्म होने के बाद रकम प्राप्त होना था.

देखिए पूरी खबर

चर्चित हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड पूर्वी सिंहभूम के घाघीडीह जेल में बंद कुख्यात अपराधी कृष्णा गोप है. जिसने हत्याकांड की साजिश रची थी, जबकि इस विवाद में कांग्रेसी नेता मानिक दास को शूटरों को हत्याकांड अंजाम देने के लिए 1 लाख देने थे, जिसमें मानिक दास ने 30 हजार पहली किस्त के रूप में शूटरों को उपलब्ध कराएं. बाकी 70 हजार की रकम हत्याकांड के बाद शूटरों को देना था. इसी कड़ी में पुलिस ने कुख्यात आरोपी रोहन ठाकुर और सहयोगी संजीव लोहार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि शूटरों ने हत्या से पहले बालू कारोबारी की रेकी की थी, जबकि हत्या का मुख्य वजह आपसी रंजिश और पूर्व के हत्याकांड में गवाही देने के कारण सजा होने के डर को भी बताया गया है.

ये भी पढ़ें:बाबूलाल के आरोपों का CM ने किया खंडन, कहा- गलत आरोप लगाकर बदनाम कर रही BJP

हत्याकांड के सभी आठ आरोपी गिरफ्तार

गैंगवार को लेकर किए गए बालू कारोबारी हत्याकांड के सभी नामजद और अनुसंधान के क्रम में आरोपी पाए गए 8 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पूर्व में पुलिस द्वारा मामले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसी अनुसंधान की कड़ी में पुलिस ने दो शूटर संजीव लोहार, रोहन ठाकुर को गिरफ्तार किया. वहीं, शूटरों को सुपारी की रकम उपलब्ध कराने के आरोप में कांग्रेसी नेता मानिक दास और हथियार उपलब्ध कराने के आरोप में सुकुमार दास को गिरफ्तार किया गया है.

कुख्यात कृष्णा गोप की अहम भूमिका

इस हत्याकांड का मुख्य मास्टरमाइंड जेल में सजा काट रहा अपराधी कृष्णा गोप निकला है, जिसने इस पूरे हत्याकांड की योजना बनाई. इधर, सरायकेला एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस जेल में सजा काट रहे कृष्णा गोप से भी पूछताछ करेगी. वहीं, प्रक्रिया के तहत उसे दूसरे जेल में शिफ्ट करने पर विचार किया जाएगा.

Last Updated : Dec 23, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details