सरायकेला: जिले में सुजय नंदी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर को बालू कारोबारी सुजय नंदी की हत्या में एक लाख की सुपारी दी गई थी. एडवांस के रूप में 30 हजार रुपये शूटरों को दिए गए थे. बाकी काम खत्म होने के बाद रकम प्राप्त होना था.
चर्चित हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड पूर्वी सिंहभूम के घाघीडीह जेल में बंद कुख्यात अपराधी कृष्णा गोप है. जिसने हत्याकांड की साजिश रची थी, जबकि इस विवाद में कांग्रेसी नेता मानिक दास को शूटरों को हत्याकांड अंजाम देने के लिए 1 लाख देने थे, जिसमें मानिक दास ने 30 हजार पहली किस्त के रूप में शूटरों को उपलब्ध कराएं. बाकी 70 हजार की रकम हत्याकांड के बाद शूटरों को देना था. इसी कड़ी में पुलिस ने कुख्यात आरोपी रोहन ठाकुर और सहयोगी संजीव लोहार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि शूटरों ने हत्या से पहले बालू कारोबारी की रेकी की थी, जबकि हत्या का मुख्य वजह आपसी रंजिश और पूर्व के हत्याकांड में गवाही देने के कारण सजा होने के डर को भी बताया गया है.
ये भी पढ़ें:बाबूलाल के आरोपों का CM ने किया खंडन, कहा- गलत आरोप लगाकर बदनाम कर रही BJP