सरायकेला: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. ताजा मामला चांडिल थाने का है. जहां एक एएसआई समेत 19 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी पुलिसकर्मियों ने थाने में 21 जुलाई को कोरोना जांच कराई थी. इधर पुलिसकर्मियों के संक्रमित मिलने पर थाने के बाकी स्टाफ को भी क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है. इधर राजनगर थाना क्षेत्र के रुंगटा स्टील प्लांट में पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से वहां भी हड़कंप मचा है. बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने ऑफिस आना छोड़ दिया है. कर्मचारियों की मांग है कि जो कर्मचारी संक्रमित व्यक्ति के साथ कार्य कर रहे थे, उन सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जाए तभी काम पर लौटेंगे.
रुंगटा माइन्स के यूनियन लीडर रथुराम हसदा ने पत्रकारों को बताया कि कर्मचारियों ने इसे लेकर सरायकेला उपायुक्त और राजनगर बीडीओ को मुख्यमंत्री के नाम पत्र सौंप कर कोरोना टेस्ट कराने की मांग की है. इसको लेकर कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सभी कर्मचारियों की जांच नहीं होती, तब तक हम सब काम पर नहीं लौटेंगे. इसलिए हम सब आज खदान में काम पर नहीं गए.