झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: नाबालिग युवती घर से लापता, जांच में जुटी पुलिस - सरायकेला में लापता हुई नाबालिग युवती

सरायकेला में एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती पिछले 24 घंटे से लापता है. जानकारी के अनुसार युवती कपड़ा धोने खरकई नदी गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी है. घटना के बारे में परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.

परिजन
परिजन

By

Published : Jun 19, 2020, 3:26 AM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत पुराना सालडीह बस्ती से एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती 24 घंटे से लापता है. परिजनों के अनुसार युवती बुधवार की दोपहर कपड़ा धोने खरकई नदी गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी है. युवती के परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद युवती का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. बाद में युवती के परिजन समेत स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर थाना में मामले की जानकारी दी है.

मामले की खोजबीन के दौरान पुलिस ने नदी किनारे जांच के क्रम में युवती के कपड़ा और चप्पल बरामद की है, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर कुछ स्थानीय युवकों को भी हिरासत में लिया है.

और पढ़ें- रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर

परिजनों ने बस्ती के ही एक युवक पर युवती को गायब करने का गंभीर आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती के पिता का निधन हो चुका है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details