सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत पुराना सालडीह बस्ती से एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती 24 घंटे से लापता है. परिजनों के अनुसार युवती बुधवार की दोपहर कपड़ा धोने खरकई नदी गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी है. युवती के परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद युवती का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. बाद में युवती के परिजन समेत स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर थाना में मामले की जानकारी दी है.
मामले की खोजबीन के दौरान पुलिस ने नदी किनारे जांच के क्रम में युवती के कपड़ा और चप्पल बरामद की है, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर कुछ स्थानीय युवकों को भी हिरासत में लिया है.