सरायकेला: जिला उपायुक्त ए दोड्डे के निर्देशानुसार कोविड-19 पीपल ट्रैकिंग ऐप के माध्यम से अन्य राज्य और जिलों से वापस आ रहे श्रमिक, छात्र-छात्राओं की क्वॉरेंटाइन अवधि को ट्रैक करने को लेकर सूचना भवन स्थित कोविड-19 पीपल ट्रैकिंग ऐप नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. रजिस्ट्रेशन करने का मुख्य उद्देश्य क्वॉरेंटाइन अवधि की ट्रैकिंग और मजदूर को अपने जिले में रोजगार उपलब्ध कराना है.
कोविड-19 पीपल ट्रैकिंग ऐप: 1,442 श्रमिकों का किया गया रजिस्ट्रेशन, रोजगार भी होंगे उपलब्ध - Establishment of covid-19 People Tracking App Control Panel at Seraikela
सरायकेला जिले में कोविड-19 पीपल ट्रैकिंग ऐप नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य अन्य राज्य और जिलों से वापस आ रहे श्रमिक,छात्र-छात्राओं की क्वॉरेंटाइन अवधि को ट्रैक करना और मजदूरों को अपने जिले में रोजगार उपलब्ध कराना है.
इस एप्लीकेशन के माध्यम से सभी आवश्यक डेटा एकत्रित किए जा रहे हैं., ऐसे श्रमिक जो स्किल श्रेणी में आते हैं उन्हें सीएसआर के तहत औद्योगिक क्षेत्र में, तो वहीं अनस्किल्ड श्रमिक को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा . कोविड-19 पीपल ट्रैकिंग ऐप नियंत्रण कक्ष के माध्यम से अब तक सभी 1,442 श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. आगे भी लगातार रजिस्ट्रेशन कार्य जारी है. सभी 1,442 श्रमिकों में 193 स्किल्ड श्रमिक हैं. वहीं, 1202 अनस्किलड श्रमिक और 32 विद्यार्थियों के साथ 15 महिलाएं और वृद्ध सदस्य हैं.