झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में वज्रपात ने ली 12 साल के बच्चे की जान, परिवार पर टूटा गम का पहाड़ - lightning in Seraikela

सरायकेला में एक 12 साल के बच्चे की वज्रपात के कारण मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद ही उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई.

12 year child died due to lightning in seraikela
वज्रपात के कारण 12 साल के बच्चे की मौत

By

Published : Jun 8, 2021, 8:00 AM IST

सरायकेला: राजनगर थाना क्षेत्र के हामंदा गांव में सोमवार को आई आंधी पानी के दौरान वज्रपात हुआ. इस वज्रपात की चपेट में एक 12 साल के बच्चे विष्णु सरदार आ गया. हादसे के विष्णु को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ में वज्रपात से तीन युवक की मौत, दो झुलसे

ये है पूरा घटना क्रम

जानकारी के अनुसार, तेज गर्जन के साथ बारिश होता देख विष्णु सरदार घर के बाहर सूखाये गए उपले उठाने निकला. इसी दौरान वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गया. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से विष्णु सरदार वहीं अचेत होकर गिर गया. इसे देख परिजन दौड़ते हुए विष्णु के पास पहुंचे और तत्काल इलाज के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन विष्णु की जान नहीं बचाई जा सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details