झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: झारसुगुड़ा से लौटे 11 प्रवासी मजदूर, दूसरे दिन स्कूल में मिला आश्रय - झारसुगुड़ा से आए 11 प्रवासी मजदूर

सरायकेला जिले में शनिवार को झारसुगुड़ा से लौटे 11 प्रवासी मजदूरों को रहने को लिए स्कूल में व्यवस्था की गई. कोरोना संक्रमण के डर से प्रवासी मजदूर अपने घर के बजाए गांव में बने पीसीसी सड़क पर सोकर रात गुजार रहे थे.

seraikela news
11 प्रवासी मजदूरों के स्कूल में मिला आश्रय.

By

Published : Aug 8, 2020, 10:49 PM IST

सरायकेला: खरसावां के सिमला गांव से ओडिशा के झारसुगुड़ा शहर में काम करने गए 11 प्रवासी मजदूर शुक्रवार को देर शाम अपने गांव लौटे. कोरोना संक्रमण के भय से ये प्रवासी मजदूरों ने शुक्रवार को अपने घर के बजाए गांव में बनी पीसीसी सड़क पर सोकर रात गुजारी.

प्रवासी मजदूर बबलू पुथल, शंभू महतो, बलदेव तांती, सीन तांती आदि ने बताया कि रात को सोने के दौरान जहरीला सांप निकल गया. सभी प्रवासी मजदूर सांप के काटने से बाल-बाल बच गए. बताया जाता है इस दोमुंहा सांप पर एक मजदूर की नजर पड़ गई और सभी वहां से उठ भागे नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी.


इसे भी पढ़ें-बोकारो: तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराए बाइक सवार, दो युवक गंभीर अवस्था में बीजीएच में भर्ती


स्कूल भवन में रहने की व्यवस्था
शनिवार को मामले की जानकारी ग्रामीणों ने बीडीओ मुकेश मछुवा को देते हुए कुछ दिनों के लिए गांव के स्कूल में रहने की व्यवस्था करने का आग्रह किया. इस पर बीडीओ ने स्कूल भवन को खुलवाकर रहने की व्यवस्था करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details