झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 108, 62 संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर - सरायकेला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

सरायकेला जिले में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 108 हो गई है. बुधवार को टीएमएच से 7 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

1 corona positive patient found in Seraikela
सरायकेला में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jul 15, 2020, 10:31 PM IST

सरायकेला: जिले में मंगलवार देर रात तक एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि कोरोना संक्रमित युवक गम्हरिया प्रखंड का रहने वाला है, जिसकी उम्र 34 वर्ष है, संक्रमित मरीज के स्वाब सैंपल 11 जुलाई को कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया था, जहां से मंगलवार देर रात को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिला में हड़कंप मच गया.

जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमित युवक को पूरी सुरक्षा के साथ जमशेदपुर स्थित टीएमएच के कोविड-19 में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन ने संक्रमित युवक के कॉन्टैक्ट हिस्ट्री को खंगालने में जुट गया है. साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. ताकि उसके संपर्क आए लोगों की पहचान कर उन्हें भी हिदायत दी जाए या उनकी भी शुरुआती जांच की जाए ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

इसे भी पढे़ं:सरायकेला: शहरी इलाकों में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, स्थानीय लोगों में खौफ


इधर जिले में बुधवार को 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुका है. सभी स्वस्थ हुए लोगों का टीएमएच के स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर अभिवादन किया और उन्हें घर के लिए रवाना किया. सिविल सर्जन डॉ. हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि स्वस्थ हुए सभी व्यक्तियों को मास्क सेनेटाइजर और सूखा राशन के साथ अगले 7 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 108 हो गई है, जिसमें 62 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details