झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज से रांची जा रहे जैप 9 का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो जवान घायल - साहिबगंज में जैप की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर सवैया पुल के पास साहिबगंज से रांची जा रही जैप 9 पुलिस की वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दो जवान घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Zap 9 vehicle accident in sahibganj
साहिबगंज में जैप की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Mar 17, 2021, 10:53 PM IST

साहिबगंज:साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर सवैया पुल के पास साहिबगंज से रांची जा रही जैप 9 पुलिस की वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में वाहन चालक बीरबल यादव और हवलदार अनिल कुमार सिंह को चोट लगी है.

यह भी पढ़ें:यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने

घटना की जानकारी मिलते ही जैप 9 के डीएसपी डीपी महतो बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान घटनास्थल पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details