झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में युवक गंगा में डूबा, रंग खेलने के बाद गया था स्नान करने - साहिबगंज में होली

साहिबगंज में रंग खेलने के बाद गंगा स्नान करने गया एक युवक डूब गया. उसका शव घटनास्थल से कुछ दूरी से निकाला गया. वहीं उसके साथी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

youth drowned in Ganga in Sahibganj on day of Holi festival
साहिबगंज में युवक गंगा में डूबा

By

Published : Mar 19, 2022, 7:11 PM IST

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में नीचेटोला के बिंद किशोर लाला के बेटे राजेश कुमार श्रीवास्तव (19) की गंगा में डूब जाने से मौत हो गई. वह शनिवार को होली खेलने के बाद दोस्तों संग गंगा में स्नान करने गया था. इसी दाैरान गंगा में डूब गया.


ये भी पढ़ें-VIDEO: रांची में पुलिस वाले मना रहे थे जश्न.. तभी हुआ 'हमला..'


बता दें कि राजेश अपने मोहल्ले के दो दोस्त मंजीत सरकार और मुकेश ठाकुर के साथ सुबह होली खेलने के बाद स्कूटी से राजमहल गंगा स्नान करने गया था. अचानक पानी के बहाव में मंजीत सरकार और राजेश श्रीवास्तव डूबने लगे. इस दौरान किसी तरह मंजीत सरकार को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. लेकिन वे राजेश को बचाने में असफल रहे. बाद में घटना स्थल से कुछ दूरी पर गोताखोरों को राजेश का शव मिला.

बुझ गया घर का चिरागःराजेश कुमार श्रीवास्तव अपने मां- बाप एका इकलाैता बेटा था. इसके पिता किराना दुकान चलाते हैं जिसमें यह अपने पिताजी के काम में हाथ बंटाता था. वहीं मंजीत सरकार प्रोफेसर अनिल सरकार का बेटा है और बरहरवा बीएसके कॉलेज के छात्र है. इसकी स्थिति भी नाजुक है, डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details