साहिबगंज: गंगा समग्र के तहत हेल्पिंग हैंड ग्रुप के युवाओं ने हर रविवार को गंगा सफाई अभियान के तहत स्थानीय मुक्तेश्वर धाम घाट सहित कई घाटों की सफाई की गई.
युवाओं ने उठाया गंगा की सफाई का बीड़ा, हर हफ्ते चलाते हैं अभियान - साहिबगंज समाचार
साहिबगंज में गंगा प्रेमियों ने गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान स्थानीय मुक्तेश्वर धाम घाट सहित कई घाटों की सफाई की गई.
ये भी पढ़े-IIT-ISM का नया आविष्कार, बनाया रैपिड ऑर्गेनिक वेस्ट स्टेबिलाइजर
गंगा समग्र के प्रांत संयोजक डॉ देवव्रत ने बताया कि हेल्पिंग हैंड ग्रुप के यह अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को संपूर्ण गंगा टच की सफाई किया जाता है. गंगा आरती किया जाएगा और गंगा नदी में स्नान करने वाले लोगों को गंगा की स्वच्छता बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा. ग्रुप के सदस्यों ने जिलावासियों से निवेदन करते हुए कहा कि हर रविवार इस कार्यक्रम में जुड़कर गंगा की सफाई अभियान में अपना योगदान दें.