झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में युवक की धारदार हथियार से हत्या, मर्डर के बाद अपराधियों ने शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका - Jharkhand news

Murdered with sharp weapon in Sahibganj. साहिबगंज में एक युवक की हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि हत्या क्यों और किसने की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Murdered with sharp weapon in Sahibganj
Murdered with sharp weapon in Sahibganj

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2023, 12:00 PM IST

साहिबगंज: राजमहल थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान 25 साल के तुषार मंडल के रूप में हुई है. वह तीनपहाड़ के निचला टोला का रहने वाला था.

जानकारी के अनुसार, तुषार मंडल सोमवार को अपने ननिहाल राजमहल घूमने पहुंचा था. उसने बताया अपनी मां कहा था कि वह शाम तक तीनपहाड़ वापस लौट जाएगा. राजमहल से तीनपहाड़ की दूरी करीब 15 किमी होगी. लेकिन जब शाम को वह घर नहीं लौटा तो परिजनों से उसे फोन करने की कोशिश की. लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा था. उसके ननिहाल में भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह कहां है. ऐसे में उसके परिजन परेशान हो गए और उसके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करते रहे.

इस बीच सुबह कुछ लोगों ने रेलवे की पटरी के किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. देखने से ऐसा लग रहा था जैसे युवक की हत्या धारदार हथियार से कर रेलवे ट्रैक के बगल में फेंक दिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं शव की पहचान कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी.

तुषार की हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. कहा जा रहा है कि तुषार मंडल अपने माता पिता का एकलौता बेटा था. उसके पिता रंजीत पंडाल बनाने का काम करते थे, तुषार भी उनके काम की देखरेख किया करता था.

वहीं, राजमहल थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही दुमका से खोजी कुत्ते को बुलाया जा रहा है, ताकि आरोपी तक पहुंचने में मदद मिल सके. थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details