साहिबगंज: तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बास्कोला गांव के पास एनएच 80 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक हाइवा के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
साहिबगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौत - साहिबगंज में सड़क दुर्घटना की खबर
साहिबगंज के तालझारी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मौत की सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शव
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 168 नए मरीज
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया. जिससे ऑन द स्पॉट युवक की मौत हो गई. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले आई है. जबकि ड्राइवर फरार है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.