झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मां को खाना देने गए युवक को स्कॉर्पियो चालक ने मारा धक्का, फिर सबूत मिटाने के लिए किया ये काम - साहिबगंज क्राइम न्यूज

साहिबगंज में इन दिनों लगातार सड़क घटना के मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला जिले के राजमहल थाना अंतर्गत का है, जहां एक युवक को तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो नें धक्का मार दिया, जिससे युवक की मौत हो गई.

young man died due to road accident in sahibgunj
young man died due to road accident in sahibgunj

By

Published : Dec 10, 2020, 7:38 PM IST

साहिबगंज:जिले के राजमहल थाना अंतर्गत में एक स्कॉर्पियो ने तीन युवकों को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में एक युवक को काफी गंभीर चोट लग गई. घटना के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचाने के लिए पीड़ित को वाहन में बिठाया और दो किमी दूरी पर जाकर तालाब के किनारे फेंक दिया, जिससे अधिक खून बह जाने से युवक की मौत हो गयी.

क्या है मामला

जानकारी अनुसार, लखीमपुर समसपुर का रहने वाला निवासी सन्यासी मंडल अपनी मां को खाना पहुंचा कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान वह रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो आयी और तीनों को धक्का मार दिया, जिसमें दो को मामूली चोट आयी. लेकिन सन्यासी कुछ दूर तक गाड़ी के साथ घिसटते हुए चला गया. ड्राइवर घायल को राजमहल अस्पताल पहुंचने को कहकर अपने वाहन में लिटाया, लेकिन थोड़ी दूरी ले जाकर तालाब के किनारे फेंककर भाग गया, इस दौरान खून अधिक बह जाने से युवक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंच चुकी है मधुबनी और सोहराय पेंटिग, व्यवसाय और आत्मनिर्भरता के खुल रहे रास्ते

जल्द पकड़ा जाएगा आरोपी

मामले के बारे में थाना प्रभारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया गया है और पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मालूम कर लिया जाएगा, कि उस स्कॉर्पियो में कौन था और उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details