झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

2.5 करोड़ लागत की अवैध लॉटरी टिकट बरामद, 1 गिरफ्तार, बंगाल, बिहार से भी जुड़े हैं तार - लॉटरी व्यवसायी

साहिबगंज के बरहरवा प्रखंड में एक कारोबारी के घर से 6 कार्टन अवैध लॉटरी की टिकट मिले हैं. जिसका बाजार मूल्य करीब 2.5 करोड़ रुपए बताया गया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

अवैध लॉटरी के साथ गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 18, 2019, 10:12 AM IST

साहिबगंज: जिले के बरहरवा प्रखंड में एक कारोबारी के घर से 6 कार्टन लॉटरी बरामद किया गया है. जिसमें 3 लाख 38 हजार पीस लॉटरी की टिकट मिली है. जिसका बाजार मूल्य 2.5 करोड़ बताया गया है. इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है और 19 नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

देखें पूरी खबर

6 कार्टन लॉटरी बरामद
बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर बरहरवा थाना प्रभारी ने टीम बनाकर बरहरवा के लॉटरी व्यवसायी की घर पर छापेमारी की. जिसमें अवैध लॉटरी बरामद हुआ. बरहरवा एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि देवघर से अवैध लॉटरी की खेप साहिबगंज आ रही है. एसपी के निर्देश पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया और लॉटरी कारोबारी के घर से 6 कार्टन लॉटरी जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: भारी मात्रा में बम और बारूद बरामद, दो गिरफ्तार

एक गिरफ्तार
एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है. इस गोरखधंधे में 19 लोग शामिल हैं. सभी नामजद पर एफआईआर किया गया है. मामले में देवघर के एक शख्स सिंघानिया का नाम सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस गोरखधंधे में पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कई जिलों से तार जुड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details