साहिबगंज:नवरात्रि पूजा 2021 पर कोरोना का असर साहिबगंज में खूब दिखा. इस साल पूजा पंडालों में पहले जैसी रौनक नहीं दिखी. कोरोना संक्रमण के डर, कोरोना गाइडलाइन और प्रशासन की सख्ती के कारण कम ही लोग पूजा पंडालों में पहुंचे. नवरात्रि पूजा के आठवें दिन महाष्टमी पर भी यही हाल रहा. कम ही लोग पूजा पंडालों में पहुंचे, अधिकतर लोगों ने पंडालों से दूरी बनाए रखी.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने देवी महागौरी का किया दर्शन, पंच मंदिर पूजा पंडाल में की आराधना
जिला प्रशासन की ओर से इस साल पूजा समितियों को मेला नहीं लगाने का आदेश दिया गया था. आकर्षक पंडालों में 5 फीट से अधिक ऊंची प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगाई गई थी. डीजे साउंड पर भी प्रतिबंध लगाया गया था. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के डर के कारण पूजा पंडालों में अधिक लोग नहीं आए. इससे बीते सालों जैसी पंडालों में रौनक नहीं रही. शहर के रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट, बंगाली टोला, दहला, कुलीपाड़ा और तालबन्ना जैसे स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल खाली रहे.