झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

23 जनवरी को साहिबगंज पहुंचेगा दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज, पीएम मोदी बनारस में दिखाएंगे हरी झंडी - Jharkhand news

भारत में क्रूज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 13 जनवरी को दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज का पीएम मोदी बनारस से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये क्रूज 23 जनवरी को साहिबगंज पहुंचेगा (World longest river cruise will reach Sahibganj ). यहां पर्यटक रात्रि विश्राम करेंगे. क्रूज के पर्यटकों के लिए साहिबगंज में सांस्कृत कार्यक्रम आयोजित किए जाने की भी योजना है.

world longest river cruise will reach Sahibganj on January 23
world longest river cruise

By

Published : Jan 11, 2023, 7:44 AM IST

साहिबगंज: 23 जनवरी को दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज साहिबगंज पहुंचेगा (World longest river cruise will reach Sahibganj ). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13 जनवरी को इसका शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद बनारस से चल कर यह क्रूज 23 जनवरी की शाम यहां पहुंचेगा. यहां पर क्रूज रात में रुकेगा और फिर सुबह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:दुनिया के सबसे लंबे सफर पर निकला गंगा विलास क्रूज पहुंचा वाराणसी, जानिए इसकी खासियत

साहिबगंज में क्रूज के पहुंचने और उसकी सुरक्षा व्यवस्था पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा बंदोबस्त सहित अन्य तैयारी की गई हैं. इसे लेकर को लेकर मंगलवार की शाम को पदाधिकारियों के साथ उन्होंने समदा बंदरगाह के पास समदा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि 23 जनवरी रात में साहिबगंज में रुकने के बाद क्रूज पर उपस्थित मेहमानों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्थानीय कल्चरल एक्टिविटीज के कार्यक्रम भारत सरकार से अनुमति मिलने के बाद किए जाएंगे.


मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 13 जनवरी को वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद 51 दिनों में अपनी यात्रा पूरी कर क्रूज डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. एक्सपर्ट का मानना है कि यह क्रूज भारत के लिए रिवर क्रूज पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा. यह लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के पांच राज्यों में नदियों की कार्गो ट्रैफिक को बढ़ाने के प्रयासों के साथ-साथ यात्री पर्यटन को उत्साहजनक बढ़ावा देने का काम करेगा.


एमवी गंगा विलास क्रूज के जरिये पर्यटक भारत के आध्यात्मिक, शैक्षिक, कल्याण, सांस्कृतिक और साथ ही भारत की जैव विविधता की समृद्धि का अनुभव करने में सक्षम होंगे. काशी से सारनाथ तक, माजुली से मयोंग तक, सुंदरबन से काजीरंगा तक, यह क्रूज पर्यटकों को जीवनभर का अनुभव प्रदान करेगा. क्रूज के जरिए विश्व धरोहर स्थलों, नेशनल पार्क, नदी घाटों और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा के साथ 51 दिनों की क्रूज यात्रा की योजना क्रूज के यात्रा में शामिल है.

एमवी गंगा विलास शिप 62 मीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी है. इसमें तीन डेक हैं और 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट्स हैं. जिनमें पर्यटकों के लिए एक यादगार और शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए सभी सुविधाओं से युक्‍त हैं. यह शिप प्रदूषण मुक्त तंत्र और शोर नियंत्रण तकनीकों से लैस है. क्रूज की पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा का आनंद उठाएंगे. डिब्रूगढ़ में एमवी गंगा विलास के आगमन की अपेक्षित तारीख 1 मार्च 2023 निर्धारित है. हरिद्वार मे खड़ी क्रूज का फाइल फोटो, साहिबगंज उपायुक्त मंगलवार को स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details