साहिबगंज:शहर के टाउन हॉल में विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और सैकड़ों प्रसूति माता ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्धाटन जिला उपायुक्त और उप विकास आयुक्त ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने महिलाओं को स्तनपान दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि बच्चे के लिए मां का दूध सबसे महत्वपूर्ण होता है. जिलाधिकारी ने अपने भाषण में सभी महिलाओं से अनुरोध किया कि बच्चे को जन्म से 6 महीना तक अपना दूध अवश्य पिलाएं ताकि वो स्वस्थ रह सके.