झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जलजमाव से मुक्त होगा साहिबगंज, सीएम के निर्देश के बाद नगर विकास विभाग की टीम ने लिया नालों का जायजा - साहिबगंज की खबर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद साहिबगंज को जलजमाव से मुक्त कराने की कोशिश शुरू हो गई है. नगर विकास विभाग की दो सदस्यीय टीम ने शहर में पानी निकासी के लिए बनाए गए नालों का जायजा लिया है. नालों के निरीक्षण के बाद शीघ्र ही विशेषज्ञों की एक टीम के शहर में पहुंचने की संभावना है.

water logging in Sahibganj
जलजमाव से मुक्त होगा साहिबगंज

By

Published : Apr 3, 2022, 7:58 AM IST

साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर शहर को जलजमाव से मुक्त करने की योजना पर काम शुरू हो गई है. इसी को लेकर नगर विकास विभाग की एक उच्चस्तरीय टीम साहिबगंज पहुंची. जिले में पहुंचने के बाद दो सदस्यीय टीम ने बरहेट विधायक के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से मुलाकात की. पंकज मिश्रा ने टीम को शहर में व्याप्त जलजमाव की समस्या से अवगत कराया.

ये भी पढ़ें- लोबिन हेंब्रम का होना है पावर टेस्ट! घाटशिला महाजुटान के दावे की भी होगी परीक्षा, पहले भी कर चुके हैं बगावत

घर में घुसता है पहाड़ों का पानी:पंकज मिश्रा ने टीम को बताया कि बरसात में पहाड़ से उतरनेवाला पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. पिछले साल मार्च में सैकड़ों घरों व दुकानों में पानी घुस गया था. जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था. इसके अलावा वार्ड 22 में बरसात के दिनों में लगातार पानी जमा रहता है. पंकज मिश्रा ने बताया कि सिवरेज सिस्टम का भी कोई लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है. नगर विकास विभाग की टीम को बरसात के दिनों में शहर में जलजमाव न हो इसके लिए प्रस्ताव बनाकर देने को कहा गया है जिसे स्वीकृति दिलाई जाएगी.

चालू वित्तीय वर्ष में पूरी होगी योजना:पंकज मिश्रा ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में योजना पूरी कराई जाएगी. अगले वर्ष से बरसात में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. पंकज मिश्रा से मुलाकात के बाद टीम ने शहर में पानी निकासी के लिए बनाए गए नालों का जायजा लिया. शीघ्र ही विशेषज्ञों की एक टीम यहां आ सकती है. बैठक में सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, सिटी मैनेजर पुरुषोत्तम देव, सहायक अभियंता रविशेखर आदि मौजूद थे.

साहिबगंज में जल जमाव:बैठक के दौरान पंकज मिश्रा ने कहा कि अगर सीवरेज सिस्टम सही काम कर रहा है तो घरों का पानी नालियों में क्यों बह रहा है. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव ने कहा कि आधा से भी कम घरों का कनेक्शन सीवरेज से किया गया है. सीवरेज निर्माण के दौरान लेबलिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया। कार्य की ठीक से मानीटरिंग नहीं हुई जिस वजह से वह फ्लॉप हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details