साहिबगंजः शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल का सपना पूरा होते नजर आ रहा है. दरअसल दिसंबर के अंत तक शहरी पेयजल आपूर्ति योजना के तहत लोगों को डोर टू डोर पीने योग्य शुद्ध जल मिलेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. शहर के टाउन हॉल के पास 56.69 करोड़ की लागत से अधूरा पड़ा शहरी पेयजल आपूर्ति योजना का काम शुरू हो चुका है.
जानकारी के मुताबिक जिले के समदा घाट से गंगा के बीच से पानी मीनार तक पहुंचाया जाएगा और जिलेभर के लोगों को नलकूप के माध्यम से पानी मिलना चालू हो जाएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह योजना काफी लंबे समय से अधूरा पड़ा था. जो एक बार फिर चालू हो गया है. यदि शुद्ध पेयजल मिलता है तो बहुत खुशी की बात है. मजबूरी में आर्सेनिक युक्त पानी पी रहे हैं. शहर के कई इलाकों में पानी में आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इस शहरी पेयजल आपूर्ति योजना से शुद्ध जल मिलेगा यह खुशी की बात है.