झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ITI महिला कॉलेज खंडहर में तब्दील, अबतक नहीं हो पाया भवन का उद्घाटन - Women's ITI College Sahibganj

साहिबगंज में झारखंड सरकार ने महिला ITI कॉलेज भवन का निर्माण सालों पहले करवाया गया था. लेकिन अब ये भवन एक खंडहर में तब्दील हो चुका है, इस कॉलेज के भवन को न अब तक शुभारंभ किया गया है और न शिक्षक की प्रतिनियुक्ति हुई.

womens-iti-college-building-has-not-inaugurated-yet-in-sahibganj
महिला ITI कॉलेज भवन

By

Published : Feb 5, 2021, 2:05 PM IST

साहिबगंज: झारखंड सरकार ने घाटी के पास ITI महिला कॉलेज का भवन बनवाया था. इस भवन को बने हुए सालों बीत गये लेकिन आज तक इस भवन का शुभारंभ नहीं किया गया. इस ITI शिक्षण संस्थान में शिक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई और और ना ही किसी स्टूडेंट का अब तक एडमिशन हुआ है.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- जमशदेपुर को नगर निगम बनाने की मांग, 32 साल से सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है केस


भवन हुआ खंडर में तब्दील

झारखंड सरकार का ITI महिला कॉलेज बनाने का एक ही उद्देश्य था कि साहिबगंज जिला झारखंड का सुदूरवर्ती जिला है और यहां की छात्रा तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए पड़ोसी राज्य बिहार के पटना या भागलपुर और बंगाल के मालदा जाकर तकनीकी शिक्षा प्राप्त करती है. ये जिला झारखंड का पिछड़ा जिला है यहां से बाहर अपने बच्चों को पढ़ना माध्यम वर्ग के लिए थोड़ा कठिन है. इसलिए ये महिला पोलिटेक्निक कॉलेज भवन का निर्माण किया गया था.

इस ITI महिला कॉलेज खुलने से जिलेवासियों में यह खुशी की लहर थी कि अब हमारे बच्चे तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जा पाएंगे. होम डिस्ट्रिक्ट में ही हमारी बच्चियां ITI पास कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर लेगी लेकिन जिले वासियों और विद्यार्थियों का सपना अधूरा रह गया.

आईटीआई कॉलेज में बच्चे शिक्षा तो ग्रहण नहीं कर सके लेकिन यह भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है. खिड़की का शीशा टूट चुका है, चोरों ने खिड़कियां भी चुरी ली है. इस भवन को चारों तरफ से पेड़-पौधों ने घेर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details