साहिबगंज: लोकसभा चुनाव को लकेर वैसे तो जिला प्रशासन कई तरह के जागरुकता अभियान चला रही है. वहीं जिले में महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया.
साहिबगंज जिला प्रशासन की पहल, फैशन शो के जरिए वोटिंग के लिए किया गया जागरुक
साहिबगंज में फैशन शो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की अनूठी पहल की गयी. प्रतिभागियों ने रैंप पर चलकर लोगों से 19 मई को वोट देने अपील की.
दरअसल, चुनाव में वोट प्रतिशत जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इसे लेकर साहिबगंज जिला प्रशासन ने फैशन शो के माध्यम से खासकर महिला मतदाताओं को 19 मई को घरों से बाहर आकर मतदान करने की अपील की.
स्वीप कार्यक्रम के तहत शहर के टाउन हॉल में एक फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 32 प्रतिभागी फाइनल तक पहुंचीं और रैम्प पर चलकर दर्शकों का मन मोह लिया. इस दौरान महिला मतदाताओं से अपील की गई कि 19 मई को मतदान के दिन वो बढ़-चढ़ कर वोट डालें ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके.
वहीं, खास बात यह थी कि सभी प्रतिभागी महिला भारतीय परिधानों में नजर आई. प्रतिभागियों ने अलग-अलग वेशभूषा पहनकर देश की संस्कृति का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम देखने काफी संख्या में लोग पहुंचे. इधर, उपायुक्त और स्वीप कोषांग की अध्यक्ष नैंसी सहाय ने भी महिला मतदाताओं से वोट देने की अपील की.