झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जन चौपाल में नहीं मिला बात रखने का मौका, उदास होकर लौटीं महिलाएं - मुख्यमंत्री जन चौपाल

मुख्यमंत्री जन चौपाल में आई महिलाओं को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिलने से महिलाएं काफी नाराज नजर आईं. महिलाओं का कहना था कि तीज पर्व का उपवास रखने के बाद कार्यक्रम में शामिल होने दूर-दूर से आए थे, लेकिन संवाद करने का मौका नहीं मिला.

सीएम जन संवाद में पहुंची महिलाएं

By

Published : Sep 3, 2019, 11:51 AM IST

साहिबगंजः जिले के पतना प्रखंड में सीएम जन चौपाल का आयोजन किया गया. इस जन चौपाल में महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई. गर्माी के बाद बारिश होने के कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ा, लेकिन अपनी बात मुख्यमंत्री के पास रखने के लिए महिलाएं डटी रहीं.

देखें पूरी खबर

दरअसल, सोमवार को जिले में मुख्यमंत्री जन चौपाल का आयोजन किया गया. जहां भीषण गर्मी और भारी बारिश से महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. नौबत ऐसी कि जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए टेंट में पैर रखने की जगह नहीं थी, लेकिन मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करने और अपनी बात रखने के लिए वो डटी रहीं, लेकिन कार्यक्रम में केवल 24 महिलाओं को ही अपनी बात रखने का मौका मिला. बांकी महिलाएं उदास होकर बैरंग लौट गई.

संवाद नहीं होने से महिलाएं नाराज
वहीं, महिलाओं को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने कहा कि तीज जैसे महापर्व का उपवास रखे हुए हैं. ऐसे मौसम में खड़े रहे, लेकिन संवाद करने का मौका नहीं मिला. कार्यक्रम में पहुंचने के पहले कहा गया था कि सबको अपनी समस्या सीएम के सामने रखने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. महिलाओं ने कहा कि सीएम ने योजनाओं का व्याख्यान करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कुछ की समस्या सुनने के बाद कार्यक्रम का समापन हो गया.

विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं ने करोड़ों की संपत्ति साहिबगंज, पाकुड़, धनबाद, बोकारो, रांची और जमशेदपुर में खरीद रखा है. हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो एसपीटी-सीएनटी एक्ट की बात करते हैं, वही इस कानून का उल्लंघन कर करोड़ों की संपत्ति खरीदे हुए हैं. इसलिए इस बार एक बार फिर से स्थाई सरकार को चुने.

ये भी पढ़ें-रांची की लाडली इसरो जाकर प्रधानमंत्री के साथ देखेगी चंद्रयान की लैंडिग, परिजनों में खुशी की लहर

सीएम ने अपनी उपलब्धियों को गिनाया
मुख्यमंत्री ने अपनी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि राज्य की पहली ऐसी सरकार है जो गरीब आदिवासी महिला को मुफ्त में डबल सिलिंडर, बिजली कनेक्शन, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को 25 हजार तक सालाना राशि दे रही है. इसलिए एक बार फिर से मोदी और बीजेपी पार्टी को भारी बहुमत में सरकार बनाने का मौका दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details