धनबाद: जिले के बाघमारा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत रामकनाली ओपी के सामने माला देवी नाम की महिला अपने परिजनों के साथ अनिश्चिकालीन धरना पर बैठ गई है. उनका आरोप है कि उसके परिवार पर मई 2020 में घरेलू हिंसा, मारपीट, प्रताड़ित करने और दहेज मांगने को लेकर रामकनाली ओपी में एक मामला दर्ज करवाया था, जिसकी कॉपी पुलिस की ओर से नहीं दी जा रही है.
क्या है शिकायतकर्ता का कहना
शिकायतकर्ता महिला के भाई कुंदन कुमार भुईयां ने बताया कि मई में एक मामला उनकी बहन की ओर से घरेलू हिंसा दहेज प्रताड़ना का दर्ज करवाया गया था. बार-बार मामले को लेकर दोषी पर कार्रवाई और एफआईआर की कॉपी की मांग कर रहे थे. लेकिन ओपी की ओर से नहीं दिया गया न अब तक कोई कारवाई की गई है. एफआईआर की कॉपी मांगने पर गुम हो जाने, नहीं देने की बात की जा रही है, जिसके कारण विवश होकर उन्हें अनिश्चिकालीन धरना पर जाना पड़ा है. अगर इससे भी बात नहीं बनी, तो आमरण अनशन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंच चुकी है मधुबनी और सोहराय पेंटिग, व्यवसाय और आत्मनिर्भरता के खुल रहे रास्ते