झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

FIR की कॉपी नहीं मिलने से परिवार के साथ धरने पर बैठी महिला, जाने क्या है पूरा मामला - धनबाद क्राइम न्यूज

धनबाद में माला देवी नाम की एक महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया है. महिला का कहना उसने दहेज मांगने को लेकर रामकनाली ओपी में एक मामला दर्ज करवाया था, जिसकी कॉपी पुलिस की ओर से नहीं दी जा रही है.

Woman sitting on indefinite strike in dhanbad
Woman sitting on indefinite strike in dhanbad

By

Published : Dec 10, 2020, 8:27 PM IST

धनबाद: जिले के बाघमारा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत रामकनाली ओपी के सामने माला देवी नाम की महिला अपने परिजनों के साथ अनिश्चिकालीन धरना पर बैठ गई है. उनका आरोप है कि उसके परिवार पर मई 2020 में घरेलू हिंसा, मारपीट, प्रताड़ित करने और दहेज मांगने को लेकर रामकनाली ओपी में एक मामला दर्ज करवाया था, जिसकी कॉपी पुलिस की ओर से नहीं दी जा रही है.

देखें पूरी खबर

क्या है शिकायतकर्ता का कहना

शिकायतकर्ता महिला के भाई कुंदन कुमार भुईयां ने बताया कि मई में एक मामला उनकी बहन की ओर से घरेलू हिंसा दहेज प्रताड़ना का दर्ज करवाया गया था. बार-बार मामले को लेकर दोषी पर कार्रवाई और एफआईआर की कॉपी की मांग कर रहे थे. लेकिन ओपी की ओर से नहीं दिया गया न अब तक कोई कारवाई की गई है. एफआईआर की कॉपी मांगने पर गुम हो जाने, नहीं देने की बात की जा रही है, जिसके कारण विवश होकर उन्हें अनिश्चिकालीन धरना पर जाना पड़ा है. अगर इससे भी बात नहीं बनी, तो आमरण अनशन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंच चुकी है मधुबनी और सोहराय पेंटिग, व्यवसाय और आत्मनिर्भरता के खुल रहे रास्ते

भाई-भाई में संपति विवाद

ओपी प्रभारी के अनुसार पारिवारिक विवाद को लेकर लोग पहले आये थे. भाई-भाई में संपति में उनका विवाद चल रहा था. उन लोगों की ओर से आवेदन दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने कहा कि उन लोगों की ओर से खुद से विवाद को आपस में सुलझाया जा रहा है. लेकिन विवाद सुलझ नहीं पाया और उनकी ओर से शिकायत देने को कहा गया था. अगर एफआईआर इन लोगों को करना है, तो लिखित शिकायत दी है, तभी मामला दर्ज किया जाएगा.

कार्रवाई की मांग

ओपी प्रभारी के बयान से पता चलता है कि महिला के शिकायत पर एफआईआर दर्ज ही नहीं किया गया था, जबकि महिला और परिजनों की ओर से एफआईआर की कॉपी की मांग पिछले पांच माह से लगातार की जाती रही है. साथ ही शिकायत के आलोक में कार्रवाई की भी मांग की जाती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details