झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः डायन के संदेह में महिला की हत्या कर शव को दफनाया, जांच में जुटी पुलिस - साहिबगंज में हत्या के मामले

साहिबगंज में डायन के संदेह में एक महिला की हत्या कर दी गई. जिसके बाद उसके शव को दफन कर दिया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

woman murdered on suspicion of witch in sahibganj
डायन की संदेह में महिला की हत्या कर शव को दफनाया

By

Published : Mar 27, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 12:36 PM IST

साहिबगंजः जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के करणपुरा पंचायत स्थित घोघी गांव में डायन के संदेह में एक महिला की हत्या कर शव को दफना देने का मामला सामने आया है.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शुक्रवार की रात शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः गांजा पीने के विवाद में युवक की हत्या

पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के घोघी गांव के बड़का मुर्मू ने अपनी पत्नी तालामोय सोरेन के बीते 4 दिनों से लापता होने की सूचना तालझारी थाना पुलिस को दी थी. इस मामले में तालझारी थाना पुलिस ने तीन लोगों को हिरायत में लिया, जिनकी निशानदेही पर घोघी गांव में ही तालाब के पास से जमीन के अंदर से शव को निकाला गया. राजमहल एसडीपीओ ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लंबी छानबीन के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Last Updated : Mar 27, 2021, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details