साहिबगंजः दीपावली का पर्व है, हर कोई अपने घर और कीमती वस्तुओं को साफ सुथरा करने में लगे हुए हैं. इसमें में कई ऐसे भी हैं जो गहनों की सफाई का झांसा देकर लोगों का गहना की साफ कर देते हैं. इससे कई बार लोगों की जान पर भी बन आती है.
इसे भी पढ़ें- इस दीवाली होगी खुशियों वाली! कुम्हारों को बेहतरी की उम्मीद, मिट्टी के दीयों से हर घर हो रोशन
ऐसा ही मामला जिरवाबाडी थाना अंतर्गत जयप्रकाश नगर मोहल्ले का है. बिहार का रहने वाला एक युवक एक महिला को गहना चमकाने के नाम पर फांसना चाहा. लेकिन वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. युवक गहने साफ करने के नाम पर दिए पाउडर से महिला के शरीर के कई हिस्से झुलस गए. आरोपी युवक को मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक शहर के जयप्रकाश चौक मोहल्ला के एक घर में रविवार को गहना साफ करने का पाउडर बेचने की बात कहकर एक युवक पहुंचा. युवक का कहना था कि चुटकी में इस पाउडर से सोने-चांदी के गहने बिल्कुल चमक जाते हैं. इस पर जब महिला ने युवक से पाउडर की कीमत पूछी तो उसने बताया कि पाउडर बेचने के लिए नहीं, सिर्फ ट्रायल के लिए है. यह कहते हुए युवक ने महिला को डिब्बे से थोड़ा पाउडर निकाल कर दे दिया. जब महिला अपनी पुत्री के चांदी की पायल को उस पाउडर से साफ करने लगी तो युवक महिला के हाथ से पायल लेकर साफ करने की कोशिश की.
महिला के मुताबिक युवक पर संदेह हुआ और वह युवक के हाथ से पायल छीनने लगी. इसी छीना-झपटी में युवक के हाथ से पाउडर महिला के शरीर पर गिरते ही जलन शुरू हो गया. गीता देवी के मुताबिक उसके हाथ-पैर और शरीर के जिस-जिस हिस्से में पाउडर गिरा वो हिस्सा काला पड़ा गया. इस घटना को देख मोहल्ले के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच युवक को ओपी ले आयी. पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक कुमार साव और पता सबौर (भागलपुर, बिहार) बताया है. पुलिस ने महिला को तुरंत इलाज कराने की सलाह दी.
जिस तरह की ये घटना है, इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी गहनों की सफाई का झांसा देकर भोली-भाली महिलाओं को अपनी बातों में उलझाकर गहने लेकर फरार हो जाते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है ताकि उन्हें किसी अनहोनी या हादसे का शिकार ना होना पड़े.