झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांगा में सड़क पर चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या, जामुन बेचकर लौटते वक्त आरोपी ने खो दिया आपा - Wife murder in sahibganj

साहिबगंज में पत्नी का कत्ल कर एक शख्स ने सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा इसी जन्म में तोड़ दिया. आरोपी किस वजह से अपनी मर्यादा लांघी और रिश्ते का कत्ल किया, ये पता नहीं चल सका है. वारदात के वक्त जामुन बेचकर दुर्गापुर हटिया से लौट रहे थे.

Wife murder in sahibganj by stabbing her on road near house in Ranga
रांगा में सड़क पर चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या

By

Published : May 27, 2022, 9:56 PM IST

साहिबगंज :रांगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने शुक्रवार को सड़क पर ही अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घर के करीब सड़क पर हत्या की वारदात से हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की.

ये भी पढ़ें-Neemuch Mob Lynching : आरोपी ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर कराया था वीडियो शूट, वायरल करने पर 6 गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने बताया कि दंपती शुक्रवार को जामुन बेचने दुर्गापुर हटिया गया था. दोनों साथ साथ ही जाते थे, वहां से जामुन बेचकर वापस ऑटो से घर लौट रहे थे. घर के पास दोनों ऑटो से उतरे और अपने घर की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात पर बहस हो गई, उनका घर करीब 50 मीटर दूर रह गया था, तभी आरोपी पति खेलू सोरेन भड़क गया. उसने पत्नी पर जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. आरोप है कि इसके बाद उसने चाकू निकालकर अपनी 35 वर्षीय पत्नी सामये किस्कू को चाकू घोंप दिया. सामये किस्कू की चाकू के वार से मौके पर ही जान चली गई.

महिला का मायका बांसकोला गांव में है. इस दंपती का एक नौ साल का लड़का दास सोरेन भी है. खेलू ने अपनी पत्नी को क्यों मार डाला, इस बारे में पता नहीं लगा है, उसकी गिरफ्तारी के बाद ही दोनों के बीच विवाद का कारण पता लगेगा. सूचना पाकर रांगा थाना के प्रभारी अमन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे, उन्होंने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. शाम हो जाने के कारण शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, पुलिस फरार पति की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details