झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हर रोज करती थी मना, फिर भी नहीं माना तो कर दिया काम तमाम - साहिबगंज में क्राइम की खबर

साहिबगंज में एक महिला अपने पति के नशे की लत से परेशान थी. रोज-रोज की किच-किच से वो परेशान हो गई थी. आखिरकार उसने गुस्से में आकर अपने पति पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

wife-killed-her-husband-in-sahibganj
हर रोज करती थी मना, फिर भी नहीं माना तो कर दिया काम तमाम

By

Published : Jul 26, 2021, 10:13 AM IST

साहिबगंजः जिले में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. वो अपने पति के शराब पीने की लत से परेशान थी. शराब पीकर उसे जलील करता था. जिससे तंग आकर महिला ने अपने पति को मार दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःबैंड, बाजा और बारात में घपला, साहिबगंज में एक सवाल पर भाग खड़े हुए बाराती

बताया जा रहा है कि जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के धोबी झरना में रहने वाली एक महिला चांदी पहाड़िन ने अने पति को पीढे से वार कर मार डाला. पति का नाम कोदो पहाड़िया है, उसकी उम्र 60 साल थी. घटना के बारे में आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर उसे पीटता था. जलील भी करता था. पीने के बाद बच्चों के साथ भी मारपीट और गाली-गलौज करता था. रविवार को भी कोदो पहाड़िया नशे की हालत में घर लौटा. जिसके बाद वो सबके साथ मारपीट करने लगा. समझाने पर भी नहीं माना. जिससे गुस्से में पत्नी ने भी पलटवार किया. जिससे उसके सिर पर चोट लगी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर


वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में ओपी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि चांदी पहाड़िन नामक महिला ने अपने पति कोदो पहाड़िया को को मारकर मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस घटना की जांची में जुटी है. वो हर बिंदु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details