साहिबगंज: जिला के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में पति पत्नी के बीच मारपीट में पत्नी की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने आरोपी पति बबलू मंडल को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल (Sahibganj Sadar Hospital) भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल
अवैध संबंध को लेकर मारपीट में पत्नी की मौत, हत्यारा पति गिरफ्तार - Jharkhand News
साहिबगंज में अवैध संबंध को लेकर पति-पत्नी के बीच मारपीट (Fight over illicit relationship) के दौरान पत्नी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी पति को थाना ले आई और मामले की जांच में जुट गई.
अवैध संबंध को लेकर हुई थी मारपीट:जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा पचगढ़ का रहने वाला बबलू मंडल पेशे से राजमिस्त्री था. वह अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. ग्रामीणों ने बताया कि बबलू मंडल का संबंध एक दूसरी महिला से था, जिसे लेकर उसकी पत्नी विरोध करती थी. अवैध संबंध को लेकर ही घर में हमेशा झगड़ा हुआ करता था. शुक्रवार रात को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां मारपीट के दौरान पत्नी को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस: जानकारी के मुताबिक आरोपी बबलू मंडल और उसकी पत्नी के तीन संतान हैं, जिसमें उनकी दो बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, वहीं दूसरी बेटी 13 साल की है और बेटे की उम्र 8 साल है. घटना के बाद जिरवाबाड़ी थाना पुलिस आरोपी पति को थाना ले आई है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.