झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः गंगा को स्वच्छ बनाने की नई पहल, अब हर 15 दिन में पानी की शुद्धता की होगी जांच - report will be submitted to the district administration

नमामि गंगे परियोजना के तहत साहिबगंज में गंगा जल की शुद्धता के जांच की शुरुआत हो गई है. इस परियोजना के तहत गंगा को अविरल निर्मल शुद्ध रखने की योजना बनाई गई है. इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दुमका की ओर से इस कार्य को गति दी जा रही है.

water purity of river ganga will be tested in every 15 days
नमामी गंगे परियोजना

By

Published : Jan 8, 2021, 6:53 PM IST

साहिबगंज: जिले में गंगा जल की शुद्धता के जांच की शुरुआत हो गई है. नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा को अविरल निर्मल शुद्ध रखने के लिए ये पहल शुरू की गई है. इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दुमका की ओर से इस कार्य को गति दी जा रही है. बोर्ड की ओर से हर 15 दिन पर साहिबगंज और राजमहल अनुमंडल क्षेत्र से होकर बहने वाली गंगा का जल लेकर रांची भेजा जा रहा है. जिससे मालूम चल सके कि गंगा की शुद्धता का पैमाना क्या है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-दुमका: गार्ड को बंधक बनाकर 97 लाख का सामान लूटा, 30 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रभारी ने कहा कि नवंबर महीने से यह कार्य किया जा रहा है. हर 15 दिनों पर, महीने की शुरुआत और अंतिम सप्ताह में दोनों जगह से गंगा जल लेकर रांची भेजा जा रहा है. रिपोर्ट जिला प्रशासन को सुपूर्द किया जाता है, ताकि गंगा को शुद्ध रखने में ठोस कदम उठाए जा सके. जांच रिपोर्ट आने पर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट होगी और जन जागरूकता के साथ गंगा नदी को स्वच्छ रखने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details