झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: खतरे के निशान से ऊपर गंगा नदी का जल स्तर, बढ़ रही बाढ़ की आशंका - बढ़ रही बाढ़ की संभावना

साहिबगंज में इन दिनों गंगा के जलस्तर में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. इससे जिले में बाढ़ की संभावना बढ़ रही है. इसे लेकर केंद्रीय जल आयोग ने अलर्ट भी जारी किया है.

गंगा नदी

By

Published : Sep 19, 2019, 11:06 PM IST

साहिबगंज: इन दिनों गंगा के जलस्तर में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. लगातार गंगा में बढ़ रहे जलस्तर से दियारा क्षेत्र और शहर के निचले इलाकों में भी पानी प्रवेश कर चुका है. पानी का यही रफ्तार रहा तो दो दिन के बाद जिले में बाढ़ आने की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी देते द्रीय जल आयोग के क्षेत्रीय निदेशक

दरअसल, बिहार के बक्सर, पटना, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज और फरक्का तक गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार लगातार साहिबगंज गंगा का जलस्तर सेटेलाइट से मापा जाता है और प्रतिदिन सुबह 6 बजे की रिपोर्ट पटना भेजी जाती है. साहिबगंज केंद्रीय जल आयोग पूरी रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को सुपुर्द करती है. केंद्रीय जल आयोग रिपोर्ट से 24 घंटे बाद तक फोरकास्टिंग कर रिपोर्ट भी सकती है.

रिपोर्ट पर एक नजर

  • गंगा का खतरे का निशान 27.25 सेमी तक रखा गया है.
  • आज सुबह 6 बजे तक का गंगा का जलस्तर 27.50 सेमी मापा गया है.
  • खतरे की निशान से 0.25 सेमी ऊपर से बह रही है.
  • शुक्रवार सुबह की फोरकास्टिंग 27.73 सेमी तक रखी गई है
  • शुक्रवार सुबह गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से 52 सेमी ऊपर से बहना शुरू हो जाएगा.
  • गुरूवार को सुबह से गंगा का जलस्तर 0.01 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें-10 लाख का इनामी नक्सली भूषण यादव ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़ी घटनाओं को दे चुका हैं अंजाम

बाढ़ की आशंका
केंद्रीय जल आयोग के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि बक्सर से लेकर फरक्का तक गंगा के जलस्तर में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. अगर यही स्थिति रही तो 28 मीटर पार करते ही जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. अगर फरक्का बराज नहीं खोलता है तो साहिबगंज में पानी भयावह रूप धारण कर लेगी और जिले में बाढ़ की आशंका बढ़ जाएगी. इसकी सूचना जिला प्रशासन को लिखित रूप से दे दी जाती है इसके साथ ही 24 घंटे पहले की फोरकास्टिंग की भी रिपोर्ट जिला प्रशासन को बताई जाती है ताकि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details