साहिबगंजः सदर प्रखंड के किशन प्रसाद दियारा गांव से जिला प्रशासन ने जल संचयन अभियान की शुरुआत की. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतनिधि के साथ काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान गांव में काफी संख्या में पेड़ लगाए गए. साथ ही वर्षा जल संचय करने की अपील की गई.
ग्रामीणों ने भी की जल संचयन की तैयारी
जल संचयन अभियान में राजमहल के विधायक अनंत ओझा, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त और पुलिस अधिकारियों ने भी श्रमदान कर एक-एक पौधा लगाया. वहीं वृक्षारोपण करने में गांव के लोगों ने भी अपनी बराबर की भागीदारी दी.