साहिबगंज:गरीब,असहाय और शरणार्थी इस ठंड में नहीं ठिठुरेंगे. इसको लेकर डीसी ने कंबल वितरण में तेजी लाने को निर्देश दिया गया है. इस ठंड में सबसे अधिक गरीब तब के लोग अधिक प्रभावित होते हैं. इनके बीच गर्म कंबल वितरण के लिए जिला प्रशासन सक्रिय है. 7 दिसंबर को टेंडर की प्रक्रिया है, जिसमें जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया कि कंबल का वजन, लेयर और अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: नौसेना दिवस पर शहीदों को पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि, युवाओं से की सेना में आने की अपील
साहिबंगज में गर्म कपड़ों का वितरण जल्द, ठंड से नहीं ठिठुरेंगे गरीब - साहिबंगज में ठंड के मौसम बांटा जाएगा गर्म कपड़ा
ठंड के मौसम में एक भी असहाय, गरीब, शरणार्थी न ठिठुरें इसके लिए बहुत जल्द गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा. इसके तहत उपायुक्त ने कहा कि जल्द से जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
ठंड के मौसम में गर्म कपड़ों का वितरण
जल्द शुरू होगी टेंडर की प्रक्रिया
उपायुक्त ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी और इस ठंड में एक भी असहाय, गरीब व्यक्ति और शरणार्थी को ठिठुरने नहीं दिया जाएगा. हर ब्लॉक में कंबल पहुंचाया जाएगा और पंचायत स्तर पर कंबल असहाय के बीच वितरण किया जाएगा. साथ ही शरणार्थी के बीच भी जिला प्रशासन की तरफ से कंबल वितरण किया जाएगा.
Last Updated : Dec 5, 2020, 2:03 PM IST