साहिबगंज: लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं को 14 मई से पहले मतदान पर्ची डोर टू डोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने ली है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने खुद की मतदाता पर्ची जारी की है. इस बार मतदाता पर्ची में वोटर का फोटो लगा हुआ रहेगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी की फोटो युक्त पर्ची, 14 मई से पहले डोर-टू-डोर जाकर देंगे बीएलओ - District Election Officer
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता पर्ची सभी बीएलओ के जरिए 14 मई के पहले सभी घरों में पहुंच जाएगी. इस मतदाता पर्ची में ढेर सारी जानकारियां रहेंगी. जिससे सभी वोटर को मालूम चल सके कि कब मतदान किस दिन और किस तारिख को देना है और बूथ संख्या कहां है. इसके साथ ही पर्ची में समय भी दिया रहेगा कि सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक ही मतदान किया जा सकेगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता पर्ची सभी बीएलओ के जरिए 14 मई के पहले सभी घरों में पहुंच जाएगी. इस मतदाता पर्ची में ढेर सारी जानकारियां रहेंगी. जिससे सभी वोटर को मालूम चल सके कि कब मतदान किस दिन और किस तारिख को देना है और बूथ संख्या कहां है. इसके साथ ही पर्ची में समय भी दिया रहेगा कि सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक ही मतदान किया जा सकेगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस मतदाता पर्ची को पहचान का प्रूफ नहीं समझें. इसे जानकारी के तौर समझा जाए. सभी मतदाता अपने साथ अलग से पहचान पत्र लेकर जाएं ताकि आपको सुविधा रहे.