झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी की फोटो युक्त पर्ची, 14 मई से पहले डोर-टू-डोर जाकर देंगे बीएलओ - District Election Officer

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता पर्ची सभी बीएलओ के जरिए 14 मई के पहले सभी घरों में पहुंच जाएगी. इस मतदाता पर्ची में ढेर सारी जानकारियां रहेंगी. जिससे सभी वोटर को मालूम चल सके कि कब मतदान किस दिन और किस तारिख को देना है और बूथ संख्या कहां है. इसके साथ ही पर्ची में समय भी दिया रहेगा कि सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक ही मतदान किया जा सकेगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी की मतदाता पर्ची

By

Published : May 11, 2019, 9:58 PM IST

साहिबगंज: लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं को 14 मई से पहले मतदान पर्ची डोर टू डोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने ली है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने खुद की मतदाता पर्ची जारी की है. इस बार मतदाता पर्ची में वोटर का फोटो लगा हुआ रहेगा.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता पर्ची सभी बीएलओ के जरिए 14 मई के पहले सभी घरों में पहुंच जाएगी. इस मतदाता पर्ची में ढेर सारी जानकारियां रहेंगी. जिससे सभी वोटर को मालूम चल सके कि कब मतदान किस दिन और किस तारिख को देना है और बूथ संख्या कहां है. इसके साथ ही पर्ची में समय भी दिया रहेगा कि सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक ही मतदान किया जा सकेगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस मतदाता पर्ची को पहचान का प्रूफ नहीं समझें. इसे जानकारी के तौर समझा जाए. सभी मतदाता अपने साथ अलग से पहचान पत्र लेकर जाएं ताकि आपको सुविधा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details