साहिबगंज: जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र राजमल, बोरियो और बरहेट में मतदान जारी है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम बूथ पर दिख रहे हैं. बुजुर्ग, महिला, युवा बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए अपने बूथ पर पहुंच रहे हैं.
साहिबगंज के तीनों विधानसभा सीट पर मतदान जारी, लोगों में जबर्दस्त उत्साह - साहिबगंज विधानसभा सीट
साहिबगंज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र राजमल, बोरियो और बरहेट में मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम हैं.
लाइन में खड़े मतदाता
विशेष फोर्स की तैनाती
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. पांचवे और अंतिम चरण के चुनाव में हर बूथ पर विशेष फोर्स की तैनाती की गई है.