झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1000 के पार, सोशल डिस्टेंस की उड़ रहीं धज्जियां - साहिबगंज में कोरोना का प्रकोप

झारखंड सहित साहिबगंज में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन फिर भी कुछ लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. साहिबगंज के कई बाजारों में खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जो भविष्य के खतरे की घंटी है.

violation-of-covid-19-guideline-in-sahibijangj
सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

By

Published : Sep 10, 2020, 3:19 PM IST

साहिबगंज:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बावजूद भी लोग कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. लोग दैनिक दिनचर्या में इस कदर मग्न हो चुके हैं कि कोरोना महामारी को भूल चुके हैं. जिला प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं, लेकिन अपील को अनदेखी करते हुए बाजारों और हॉस्पिटलों में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

जानकारी देते संवाददाता

इसे भी पढे़ं:- साहिबगंजः रेलवे ने अपनी जमीन से कचरे का डंपिंग किया बंद, महामारी का बना खतरा


साहिबगंज में कोरोना मरीज की संख्या 1000 के पार हो चुकी है. कोरोना मरीज की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. ईटीवी भारत भी लोगों से बार-बार कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की अपील करता रहा है. कोरोना एक वैश्विक महामारी है थोड़ी लापरवाही से बहुत बड़ी चूक हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details