झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गंगा पुल हाइवे बायपास का ग्रामीणों ने किया विरोध, समाहरणालय का किया घेराव

Villagers protested against Ganga bridge highway. साहिबगंज के मंडरो प्रखंड के ग्रामीणों ने गंगा पुल हाइवे बायपास के वर्तमान खाका का विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान मैप के अनुसार यदि बायपास का निर्माण हुआ तो हजारों ग्रामीण प्रभावित हो जाएंगे. इसलिए बायपास आबादी वाले क्षेत्र से होकर नहीं ले जाया जाए.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-December-2023/jh-sah-01-protest-jh10026_15122023192314_1512f_1702648394_901.jpg
Villagers Protested Against Ganga Bridge Highway

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 16, 2023, 2:49 PM IST

गंगा पुल हाइवे बायपास का ग्रामीणों ने किया विरोध

साहिबगंज: गंगा पुल हाईवे बायपास रोड की दिशा परिवर्तन करने की मांग को लेकर मंडरो अंचल क्षेत्र के अंबाडिया, पोलमा, बड़ा सोलबंधा, पिंडारी और बेतौना गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर पारंपरिक शस्त्रों के साथ प्रदर्शन किया और मांगों को लेकर नारेबाजी की.

उपायुक्त ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से की वार्ताः सबसे पहले सभी ग्रामीण गोड़ाबाड़ी हाट में जुटे थे. इसके बाद डुगडुगी बजाते हुए नारेबाजी करते हुए सभी ग्रामीण साप्ताहिक से होते हुए स्टेडियम रोड, धोबी झरना रोड, भवन प्रमंडल कार्यालय होते हुए समाहरणालय पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. इस बात की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के बीच उपायुक्त रामनिवास यादव पहुंचे और विरोध का कारण जाना. इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त को मांगों का एक आवेदन सौंपा है.

बायपास की दिशा परिवर्तन करने की मांगःप्रदर्शन में शामिल बुद्दिम बेसरा ने बताया कि हमारे गांव से होते हुए गंगा पुल हाईवे बायपास रोड गुजर रहा है. उक्त क्षेत्र में पांच गांव की घनी आबादी है. बुद्दिम ने बताया कि आदिवासी लोगों के लिए उनकी जमीन ही सब कुछ है. यदि गांव से सड़क पास की जाती है तो बहुत से आदिवासी बेघर हो जाएंगे और उनकी खेती भी सड़क में चल जाएगी. खेती पर ही हमारा पूरा परिवार निर्भर है. साथ ही गांव का जाहेरथान (पूजा स्थल) भी प्रभावित हो सकता है. इससे पूरे आदिवासी समाज का श्रद्धा और आस्था जुड़ी है.

पुरानी सड़क को बायपास में तब्दील करने की मांगःइस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव के बाहर पहाड़ के किनारे से होते हुए जो सड़क वर्तमान में गुजरी है उसे ही गंगा पुल हाईवे बायपास रोड में तब्दील कर निर्माण कराया जाए. इससे गांव वालों को भी कोई नुकसान नहीं होगा और सरकार का काम भी आसानी से पूरा हो जाएगा.

पूर्व में भी ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शनःइस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी 28 मार्च 2023 को इस मांग को लेकर रैली निकाली गई थी, लेकिन उपायुक्त ने कोई पहल नहीं की. इसलिए पुनः हम लोगों को रैली निकालनी पड़ी है.

साहिबगंज उपायुक्त ने कहाःइस संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से वार्ता हुई है. उनकी ओर से समस्या बताते हुए आवेदन सौंपा गया है. मामले को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को जिला प्रशासन और एनएचएआई की टीम गांव पहुंचकर समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेगी जो उचित होगा इस संदर्भ में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज के युवक की मुंबई में पीट पीटकर हत्या, बोरीवली पुलिस की हिरासत में आरोपी

साहिबगंज के 33 लैम्पस और पैक्स केंद्र होंगे कंप्यूटराइज्ड, प्रशिक्षण प्राप्त कर नियमित रूप से कर सकेंगे खाद और बीज का वितरण

आपसी विवाद में दंपती ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details