साहिबगंज: रांगा थाना अंतर्गत गुमानी नदी में बालू उठाव मामले में दो गांव के ग्रामीण आपस में भीड़ गए. देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और एक महिला प्रेमलता देवी के पीठ में तीर जा लगा. तीर महिला के शरीर में आर-पार हो गया. इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि तिलभट्टा और चुटिया के ग्रामीणों के बीच बालू उठाव को लेकर झगड़ा हुआ है.
बालू उठाव को लेकर दो गांव के ग्रामीण आपस में भिड़े, महिला की पीठ में घुसा तीर - fight between two villages in sahibganj
साहिबगंज जिले में बालू उठाव को लेकर दो गांव के ग्रामीण आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक महिला को तीर लग गया. तीर महिला की पीठ में लगा और आर-पार हो गया. महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अस्पताल पहुंची महिला
एक महिला को तीर लगा है. महिला के परिजन की शिकायत पर दस लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. परिजन द्वारा महिला को तत्काल जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में डॉक्टर देवेश कुमार ने ऑपरेशन कर तीर को निकालने में सफलता प्राप्त की. महिला की जान बच चुकी है. महिला अभी सदर अस्पताल में भर्ती है.