साहिबगंज: मानसून का प्रभाव अब गंगा नदी में दिखने लगा है. झारखंड, बिहार और यूपी में भारी बारिश से गंगा नदी का जलस्तर हर दिन औतसन 10 से 12 सेमी बढ़ रहा है. वहीं सहायक नदिया गंडक, सोन और बागमती नदिया वार्णिंग लेवल को पार कर बह रहीं हैं. बक्सर से लेकर फरक्का तक गंगा नदी में बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बुधवार को 22.74 मीटर जलस्तर मापा गया. वही मंगलवार को 22.50 मीटर मापा गया.
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से दियारा के लोग डरे, बाढ़ की आशंका के बीच जिला प्रशासन ने की बैठक - Jharkhand news
लगातार बारिश होने के बाद अब गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिसके बाद साहिबगंज के दियारा इलाके में रहने वाले लोगों के मन में डर समा गया है. वहीं जिला प्रशासन भी बाढ़ से निपटने के लिए पहले से ही अपनी रणनीति बना रहा है.
गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सीडब्ल्यूसी जिला प्रशासन को हर दिन गंगा का जलस्तर रिपोर्ट भेजकर सावधान कर रही है. इधर प्रशासन ने 18 जुलाई को बाढ़ जैसी आपदा से निबटने के लिए जिला स्तरीय बैठक बुलायी है. इस बैठक में सभी बीडीओ और सीओ से अपने अपने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही गई है.
इधर, दियारा क्षेत्र के लोग गंगा के भयावह रूप को देखर सहमे हुए हैं. दियारा क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दस दिन से गंगा का पानी खूब बढ़ रहा है. जिसके कारण खेत में पानी घुस गया है. मवेशियों के लिए लगाए गए चारे में भी पानी भर गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे ही पानी बढ़ता रहा तो खेत में लगी फसल खराब हो जाएगी. इसके अलावा मवेशियों को भी चारा मिलने में परेशानी होगी. ग्रामीणों ने बताया कि अब गंगा के पानी का रंग बदल गया है, इससे पता चलता है कि नदी में पानी बढ़ रहा है. ग्रामीण बाढ़ को लेकर भी डरे हुए हैं.