झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः राज्य सरकार के वर्षगांठ पर विकास मेला का आयोजन, आलमगीर आलम करेंगे उद्घाटन - साहिबगंज समाचार

साहिबगंज में राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर विकास मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन ग्रामीण मंत्री आलमगीर आलम करेंगे. इस दौरान मंत्री सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धि गिनाएंगे और परिसंपत्ति का वितरण करेंगे.

vikas mela organized in Sahibganj
साहिबगंज में विकास मेला

By

Published : Dec 29, 2020, 10:45 AM IST

साहिबगंजः हेमंत सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर इसे वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है. इस कड़ी में साहिबगंज जिला में भी वर्षगांठ को भव्य रूप देने के लिए विकास मेला का भी आयोजन किया गया है. इस विकास मेला उद्घाटन झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम करेंगे.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम आज सिदो-कान्हू स्टेडियम में तमाम लाभुक और जिलेवासियों को झारखंड सरकार के एक साल के कार्यकाल को उपलब्धि के रूप में गिनाएंगे. इसके साथ ही करोड़ों रुपये की परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे.

ये भी पढ़ें-चुनौतीपूर्ण रहा हेमंत सरकार का एक साल का कार्यकाल, सीमित संसाधन में कोरोना से जीती सरकार

सिदो-कान्हू स्टेडियम में कार्यक्रम होने जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. स्टेज और पंडाल पूरी तरह से सजा दिए गए हैं. लोगों को बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत चेयर लगा दिया गया है. सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details