झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजमहल सीट से विजय हांसदा करेंगे नामांकन, शिबू सोरेन सहित महागठबंधन के दिग्गज भी होंगे साथ - ईटीवी भारत

झारखंड के राजमहल सीट पर 19 मई चुनाव को मतदान होना है. इस सीट से जेएमएम के प्रत्याशी विजय हांसदा आज नामांकन करेंगे, इस दौरान उनके साथ जेएमएम के बड़े नेताओं के साथ-साथ महागठबंधन के नेता भी शामिल होंगे.

विजय हांसदा, जेएमएम प्रत्याशी

By

Published : Apr 24, 2019, 9:51 AM IST

साहिबगंज: राजमहल लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार विजय हांसदा आज नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. आचार संहिता को देखते हुए विजय हांसदा पहले नामांकन दाखिल करेंगे और फिर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन भी मौजूद रहेंगे.

देखें पूरी खबर.

शहर के रेलवे जेनेरल इंस्टिट्यूट में विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के अलावा विधायक स्टीफन मरांडी,साइमन मरांडी, पूर्व विधायक अखिल अख्तर, लोबिन हेम्ब्रेम, कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, कांग्रेस महासचिव बजरंगी यादव भी मौजूद रहेंगे.इसके लिए कारीगर मंच को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. बोर्ड बैनर से शहर और इंस्टिट्यूट को पाट दिया गया है. झामुमो रोड शो के दौरान शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details