साहिबगंज: जिले में बीती रात तेज हवा और गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इस बेमौसम बारिश से सब्जी पर बहुत बुरा असर पड़ा है. किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है.
बता दें कि बारिश के कारण किसान मायूष हो गए है. उनका कहना है कि खेत में लगे सब्जी खराब हो चुकी है. वहीं, सारी फसल सड़ने के कगार पर पहुंच चुका है, लगातार एक दिन के बाद एक दिन बारिश होने से सब्जी के फसल पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. सब्जी में दाग लगने से औने-पौने दाम में बेचना पड़ रहा है. किसानों ने कहा कि फसल को उपजाने में जितनी मेहनत लगती है इसकी आधी कीमत भी नहीं मिलती. खेतों में लगे करेला, भिंडी, टमाटर ,बैगन ,मिर्ची, कद्दू, नेनुवा का भाव आधा हो चुका है.