झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुसलाधार बारिश से सब्जियों पर पड़ा असर, दाग लगने से नहीं मिलता कोई खरीदार

साहिबगंज में मुसलाधार बारिश के कारण सब्जियों में दाग पड़ा चुका है. किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश के कारण सभी फसले बर्बाद हो गई है और सभी सब्जियों में दाग लग गए हैं, जिसके कारण कोई खरीदार ही नहीं मिलता.

Vegetable waste due to unseasonal rains in sahibganj
मुसलाधार बारिश के कारण सब्जियां बर्बाद

By

Published : Apr 20, 2020, 2:04 PM IST

साहिबगंज: जिले में बीती रात तेज हवा और गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इस बेमौसम बारिश से सब्जी पर बहुत बुरा असर पड़ा है. किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है.

बता दें कि बारिश के कारण किसान मायूष हो गए है. उनका कहना है कि खेत में लगे सब्जी खराब हो चुकी है. वहीं, सारी फसल सड़ने के कगार पर पहुंच चुका है, लगातार एक दिन के बाद एक दिन बारिश होने से सब्जी के फसल पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. सब्जी में दाग लगने से औने-पौने दाम में बेचना पड़ रहा है. किसानों ने कहा कि फसल को उपजाने में जितनी मेहनत लगती है इसकी आधी कीमत भी नहीं मिलती. खेतों में लगे करेला, भिंडी, टमाटर ,बैगन ,मिर्ची, कद्दू, नेनुवा का भाव आधा हो चुका है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद ने की कोटा से छात्रों को वापस लाने की अपील, अशोक गहलोत के ट्वीट का दिया हवाला

किसानों ने कहा कि सब्जियों में दाग लगने के कारण खरीदार इनको देखकर लेने से इंकार कर देते हैं. बाजार से बैरंग लौटना पड़ता है. किसान ने कहा कि स्थिति यह हो गई है कि खेत में लगाया हुआ अपना पूंजी भी निकाल पाने में परेशानी हो रही है. वहीं, बेमौसम बारिश के कारण सारी फसले बर्बाद हो गई है और अब तो परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details