झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में 0 से 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण चालू, स्वास्थ्य विभाग कर रहा तैयारी - vaccination will start in sahibganj

कोरोना वायरस से लड़ाई के चलते कई देशों ने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जिले के सभी आंगनबाड़ी सहित अस्पताल में टीकाकरण की सुविधा को बंद कर दिया गया था.

Vaccination of children from 0 to 5 years will be operational in Sahibganj
0 से 5 साल तक बच्चों का टीकाकरण होगा चालू

By

Published : May 3, 2020, 5:44 PM IST

साहिबगंज: जिला ग्रीन जोन की लिस्ट में आ चुका है. अभी तक यहां कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं मिला है. हालांकि जिला प्रशासन अभी भी पूरी तरह से सतर्क है. लॉकडाउन में 0 से 5 साल तक के बच्चों के नियमित टीकाकरण पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग नियमितीकरण चालू करने को लेकर विभाग से दिशा-निर्देश मांग रहा है.

देखें पूरी खबर

इससे 3 मई के बाद आंगनबाड़ी केंद्र से 0 से 5 साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण चालू किया जा सकेगा. एएनएम संगीत देवी ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से टीकाकरण नहीं हो रहा था, जिसकी छोटे-छोटे बच्चों को जरूरत थी. यह टीकाकरण 0 से 5 साल तक के बच्चों को दिया जाता है. इस बारे में सिविल सर्जन डीएन सिंह ने कहा कि साहिबगंज ग्रीन जोन में है. अभी तक कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं पाया गया है. आशा और विश्वास है कि 3 मई के बाद टीकाकरण चालू हो जाएगा. इसके लिए विभाग से दिशा-निर्देश मांगा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details