झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः पंचायत स्तर पर बनाए गए हैं टीकाकरण केंद्र, जाने कहां-कहां लगेंगे टीका

साहिबगंज के उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने बताया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पंचायत पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां मंगलवार को टीका दिया जाएगा. इन केंद्रों पर 18 से 44 और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को टीका दिया जाएगा.

Vaccination centers have been set up at the panchayat level in Sahibganj
साहिबगंजः पंचायत स्तर पर बनाए गए हैं टीकाकरण केंद्र

By

Published : May 25, 2021, 11:40 AM IST

साहिबगंजः जिले के सभी पंचायतों में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना टीका आसानी से दिया जा सके. उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने बताया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पंचायत पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां मंगलवार को टीका दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज: विभिन्न पंचायतों में लगेंगे कोविड-19 का टीका, जिला प्रशासन ने जारी की सूची

उन्होंने बताया है कि 18 से 44 और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को इन केंद्रों पर आकर कोरोना टीका जरूर लें. उन्होंने कहा कि कोरोना टीका लगवाने से सिर्फ सुरक्षित ही नहीं रहेंगे, बल्कि इससे पूरा परिवार और समाज भी सुरक्षित रहेगा.

इन जगहों पर बनाया गया टीकाकरण केंद्र

  • सीएचसी बरहेट
  • सीएचसी बरहरवा
  • पीएचसी कोटलपोखर
  • सीएचसी बोरियो
  • पीएचसी मिर्जाचौकी
  • पीएचसी मंडरो
  • मेसो अस्पताल केंदुआ
  • प्रखंड कार्यालय पतना
  • पीएचसी मटियाल
  • पंचायत भवन पररिया
  • एमसीएच सदर
  • सदर अस्पताल साहिबगंज
  • जिला जेल (मंडल कारा) साहिबगंज
  • एचएससी वृंदावन
  • पुराना प्रखंड कार्यालय भवन तालझारी
  • पीएचसी उधवा।
  • पंचायत भवन श्रीधर दियारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details